Bigg Boss 18 : कशिश कपूर ने वीडियो के जरिए मांगी माफी, कहा- “मैं इसके लिए बहुत शर्मिंदा हूं
Bigg Boss 18 : कशिश कपूर ने वीडियो के जरिए मांगी माफी, कहा- "मैं इसके लिए बहुत शर्मिंदा हूं

Bigg Boss 18 : ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी और शो के फिनाले के बारे में अपने विचार साझा किए। इस वीडियो में कशिश ने ‘बिग बॉस 18’ के विनर और अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में भी खुलकर बात की।
Bigg Boss 18 : कशिश ने वीडियो में कहा, “रजत दलाल का तीसरे नंबर पर एविक्ट होना मेरे लिए बहुत शॉकिंग था, लेकिन यह उनकी तकदीर थी। जो भी हुआ, हमें उसे स्वीकार करना चाहिए क्योंकि हम अपनी तकदीर को बदल नहीं सकते।”
Bigg Boss 18 : उन्होंने आगे कहा, “विवियन दूसरे नंबर पर थे, मैं उन्हें बहुत सारी बधाई देना चाहती हूं। और करण ने शो जीत लिया, भले ही मुझे करण पर्सनली पसंद न आता हो, लेकिन एक विजेता का सम्मान करना चाहिए। करण और उनकी टीम को मैं ढेर सारी बधाई देती हूं।”
Bigg Boss 18 : कशिश ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “मेरी बिग बॉस की जर्नी जैसी भी रही, मुझे खुशी है। हां, मुझे पता है कि मेरी बहुत सी बातें आपको पसंद नहीं आईं, मैंने कुछ गलतियां की होंगी, और इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। मैं कोशिश करूंगी कि भविष्य में ऐसा न हो और मैं और बेहतर बन सकूं। तो, जो कुछ भी हुआ, वो भूल जाइए और मुझसे हुई भूल-चूक को माफ कर दीजिए। बिग बॉस खत्म हो गया है, तो अब हमें शो की बातें भी खत्म कर देनी चाहिए।”