ChhattisgarhCrime

BIG NEWS : पंडरी कपड़ा मार्केट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक

BIG NEWS : A massive fire broke out on the fourth floor of Pandri cloth market, goods worth lakhs kept in the warehouse burnt to ashes

रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक पंडरी कपड़ा मार्केट की एक दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग जैन हैंडलूम नामक दुकान की चौथी मंजिल पर लगी, जहां कपड़े का बड़ा गोदाम था। घटना के समय बिल्डिंग में लोग मौजूद थे, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

READ MORE : CG NEWS :  रायपुर पहुंचा कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

चश्मदीदों के अनुसार, सबसे पहले बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर से धुआं और आग की लपटें निकलती दिखीं, जिसके बाद आस-पास के दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं और नीचे आ गए। पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और कपड़ा व्यापारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। आग पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है, लेकिन चौथी मंजिल पर रखे लाखों रुपये मूल्य के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं।

READ MORE : CG NEWS :  रायपुर पहुंचा कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अब तक आग लगने की सटीक वजह सामने नहीं आई है। प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है, लेकिन फायर डिपार्टमेंट द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जान-माल की हानि से फिलहाल राहत की खबर है, क्योंकि समय रहते लोगों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन व्यापारी वर्ग को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं मार्केट एसोसिएशन ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा और सुधार की मांग की है।

READ MORE : CG NEWS :  रायपुर पहुंचा कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button