BIG BREAKING : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित, 118 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
BIG BREAKING : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित, 118 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

रायगढ़ | BIG BREAKING : जिले में निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। रायगढ़ नगर निगम के मतदान दल में नियुक्त दोनों शिक्षक 10 फरवरी को केआईटी रायगढ़ परिसर में मतदान सामग्री वितरण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। BIG BREAKING
इस गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनका मुख्यालय अब विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खरसिया निर्धारित किया गया है। BIG BREAKING
READ MORE: CG BREAKING : साउथ सूडान में प्रताड़ित भारतीय युवक की कहानी! 40 हजार की नौकरी के वादे में घटी दर्दनाक घटना, साढ़े 15 लाख देकर छूटा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही ने बताया कि निर्वाचन कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन 118 अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। BIG BREAKING
READ MORE: CG BREAKING : कल 9 बजे से 104 टेबल पर होगी मतगणना, डाक मतपत्रों के बाद EVM से होगी गिनती…मतगणना स्थल पर कड़े पुलिस बल की तैनाती
इसके कारण, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया में निर्धारित नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। BIG BREAKING