
चंडीगढ़। Big Breaking : – पंजाब पुलिस की फिरोजपुर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए दो खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी – जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह – जर्मनी में बैठे कुख्यात आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के नेटवर्क से जुड़े हुए थे। पुलिस ने इन आतंकियों के कब्जे से 2.8 किलोग्राम IED, 1.6 किलोग्राम RDX, और एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस बरामद की है, जिससे यह साफ होता है कि ये लोग किसी बड़े धमाके की फिराक में थे।
READ MORE : चनवारीडाँड़ के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव मनाया गया , मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल हुए शामिल
Big Breaking पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी न सिर्फ आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार है, बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की पंजाब में अस्थिरता फैलाने की साजिश को भी विफल करने में एक बड़ी जीत है। गिरफ्तार आरोपियों के तार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से भी जुड़े हुए हैं, जो पहले से ही कई आपराधिक और आतंकी मामलों में नामजद हैं। विदेश में बैठे मास्टरमाइंड गोल्डी ढिल्लों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से ₹10 लाख का इनाम घोषित किया गया है। माना जा रहा है कि वह लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को विदेश से ऑपरेट कर रहा है।
READ MORE : CG NEWS : हनुमान जयंती पर कुरकुट नदी के तट पर बसे पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-आरती के साथ बड़ी संख्या में भंडारा में शामिल हुए श्रद्धालु
Big Breaking इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश जारी है।