CG NEWS : त्रि-दिवसीय राम चरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम अल्दा में
CG NEWS : त्रि-दिवसीय राम चरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम अल्दा में

CG NEWS : अजय नेताम / तिल्दा नेवरा : तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम पंचायत अल्दा में त्रिदिवसिय श्री राम चरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है । रामायण प्रतियोगिता 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक का रखा गया है । रामायण प्रतियोगिता तीन दिनों के लिए रखा गया है ।
जिसमें प्रथम दिन जय गणेश मानस परिवार चिचिरदा (लवन),कान्हा मानस परिवार छेरकाडीह(जारा),सुरसंग़म मानस परिवार ( देवरी) सुर श्रृंगार मानस (आमाकोनी) सावरिया मानस परिवार छतौद ,द्वितीय दिन दिनांक-12 अप्रैल 2025, शनिवार सूरज मानस परिवार गैंतरा (करमदा), राधा रानी मानस परिवार कोसमन्दा (भाटापारा), रामकिंकर मानस परिवार करमदा, जय माँ सरस्वती मानस परिवार फरहदा, जय भोले मानस परिवार रिसदा, दिनांक-13 अप्रैल 2025, गुरूवार जानवी मानस परिवार भरुवाडीह कला, माँ मावली मानस परिवार जोंधरा (बिलासपुर), जय बजरंग मानस परिवार तेन्दुभाढा (सिमगा), त्रिवेणी मानस परिवार मोहरेंगा (खरोरा), सांवरिया मानस परिवार भिलौरी (बेमेतरा), से है । और त्रिदिवसिय श्री राम चरित मानस गान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जाएगा बता दे कि पहला पुरस्कार 10001 ,दूसरा पुरस्कार 7001 ,तीसरा पुरस्कार 5001, चौथा पुरस्कार 3001,पांचवां पुरस्कार 2501 ,छठवां पुरस्कार 1501 है।