National

Big Breaking : छह मंजिला इमारत ढही, चार की मौत, अब भी मलबे में फंसे कई लोग, राहत-बचाव कार्य जारी

 

नई दिल्ली। Big Breaking : पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भयावह हादसा हुआ जब शक्ति विहार की गली नंबर 1 में स्थित एक छह मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका बनी हुई है।

Big Breaking : रात 3 बजे गिरी इमारत, 22 लोगों के फंसे होने की सूचना

दयालपुर थाना पुलिस को रात लगभग 3 बजे सूचना मिली कि एक बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत एजेंसियों को पता चला कि यह इमारत तहसीन पुत्र यासीन की थी, जिसमें करीब 22 लोग मौजूद थे। तुरंत ही एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस और एम्बुलेंस सेवाओं को अलर्ट कर मौके पर बुलाया गया।

Read More : Big Breaking : 22 इनामी नक्सलियों ने छोड़ा आतंक का साथ, सुरक्षा बलों के सामने डाले हथियार

Big Breaking : 14 लोगों को निकाला गया बाहर, 4 की मौत की पुष्टि

रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी 8 से 10 लोगों के फंसे होने की संभावना है और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

Big Breaking : ड्रोन व हाई-टेक उपकरणों से चल रहा है ऑपरेशन

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि राहत दल हाई-टेक उपकरणों और ड्रोन की मदद से मलबे की निगरानी कर रहे हैं, ताकि जीवित लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके। वहीं, दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें समन्वय बनाकर राहत कार्य को अंजाम दे रही हैं।

Read More : Big Breaking : कवर्धा कलेक्टर को मिला धमकी भरा मेल, 2:30 बजे ब्लास्ट करने की दी गई चेतावनी, मचा हड़कंप…

Big Breaking : घटना स्थल पर मौजूद एक स्थानीय महिला ने बताया कि इस इमारत में दो परिवार रहते थे। “सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं और दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं। लेकिन अब तक उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है।” क्षेत्र में भय और अफरा-तफरी का माहौल है। पास के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इमारत गिरने की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसकी मदद से हादसे के कारणों और समय की पुष्टि की जा रही है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button