Chhattisgarh
Big Breaking : माओवादियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बल के जवानों ने फेरा पानी, 8 आईईडी किया बरामद, सभी को किया गया नष्ट
Big Breaking : माओवादियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बल के जवानों ने फेरा पानी, 8 आईईडी किया बरामद, सभी को किया गया नष्ट

बीजापुर। Big Breaking : माओवादियों के नापाक मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया हैं। दरअसल जिले में नए साल के पहले दिन सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ की 168 बटालियन और थाना बासागुड़ा की टीम ने तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के समीप पगडंडी मार्ग पर 8 आईईडी (इम्प्रॉवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए और उन्हें नष्ट कर दिया।
Read More : Big Breaking : रोते-बिलखते धरना प्रदर्शन पर बैठे बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक, नौकरी बचाने की लगा रहे गुहार, देखें Video…
इन आईईडी में 3-3 किग्रा के दो प्रेशर IED भी शामिल थे, जिन्हें माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ ने इस हमले को नाकाम कर दिया। कोबरा 205 की बीडी टीम ने मौके पर पहुंचकर इन विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया।
https://youtu.be/d_mNmhpfKBI?si=al7CEGfUAWDBiXe2