Big Breaking : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर

दंतेवाड़ा। Big Breaking : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि अब तक तीन के शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए हैं।
Read More : CG Big Breaking : नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
Big Breaking : दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रही थी, तभी सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, और मृत नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
Read More : Big Breaking : बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Big Breaking : 500 जवानों का ऑपरेशन, चारों ओर से घेराबंदी
सूत्रों के मुताबिक, इंद्रावती नदी के पार बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर से 500 जवानों की टीम कोर इलाके में भेजी गई। जवानों ने रणनीतिक तरीके से इलाके की घेराबंदी कर रखी है, जिससे नक्सली भाग न सकें।