Big Breaking : बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, पांच की मौत, 40 से अधिक घायल
Big Breaking : बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, पांच की मौत, 40 से अधिक घायल

नई दिल्ली। Big Breaking : फरीदकोट में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। बताया जा रहा हैं कि, न्यू दीप कंपनी की बस और एक ट्रक की टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सेमनाले में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Read More : BIG BREAKING : केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप, कई स्कूली बच्चे हुए अचेत
Big Breaking : घायलों को तुरंत फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
Read More : BIG BREAKING : केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप, कई स्कूली बच्चे हुए अचेत
Big Breaking : प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक और बस की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सेमनाले में जा गिरी। प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेज कर दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।