Big Breaking : IAS अमित अग्रवाल को केंद्र में सचिव पद का प्रमोशन, इस विभाग की सौंपी गई जिम्मेदारी
Big Breaking : IAS अमित अग्रवाल को केंद्र में सचिव पद का प्रमोशन, इस विभाग की सौंपी गई जिम्मेदारी

रायपुर। Big Breaking : छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को केंद्र सरकार द्वारा सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है। उन्हें अब केंद्रीय फार्मास्युटिकल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के तीसरे अधिकारी हैं, जिन्हें सचिव बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इससे पहले बी.एस. बासवान और बीवीआर सुब्रमण्यम को भी केंद्र सरकार में सचिव के पद पर प्रमोशन मिल चुका है।
Read More : Big Breaking : खाई में गिरी बस, तीन की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
Big Breaking : अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं, जिनका जन्म 27 जून 1970 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। शुरुआत में उन्होंने मध्यप्रदेश कैडर को चुना, लेकिन पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर में अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया।
अमित अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में कलेक्टर के रूप में प्रशासन की जिम्मेदारी संभाली, और इसके साथ ही राज्य सरकार में वित्त सचिव, वाणिज्य कर सचिव और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया।