AUS vs ENG Score : इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा चेंज
AUS vs ENG Score : इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा चेज

AUS vs ENG Score: ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी के साथ 47.3 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
AUS vs ENG Score: इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। बेन डकेट ने 143 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों के साथ 165 रन बनाए, जो इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर था। जो रूट ने 68 रन और जोस बटलर ने 23 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशियस ने 3 विकेट लिए, जबकि एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन ने 2-2 विकेट चटकाए।
READ MORE: AUS vs ENG Score: इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा चेज
AUS vs ENG Score: ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने पहले पांच ओवर में ही ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (63 रन, 66 गेंद) और मार्नस लाबुशेन (47 रन) ने पारी को संभाला। अंत में जोश इंग्लिस के शतक और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लिस ने 120 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई, जबकि एलेक्स कैरी ने 69 रन बनाए।
AUS vs ENG Score: जोफ्रा आर्चर के महंगे ओवर में इंग्लिस ने छक्का और चौका लगाया। 45वें ओवर में इंग्लिस ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 76 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मैथ्यू शॉर्ट को ब्रायडन कार्स ने आउट किया, जबकि मार्नस लाबुशेन को आदिल रशीद ने 45 गेंदों में 47 रन पर पवेलियन भेजा। जोश इंग्लिस की बल्लेबाजी ने मैच को रोमांचक बना दिया, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य को 5 विकेट से जीतकर हासिल किया।