Big Breaking : बंटी बबली की जोड़ी ने ठगे लाखों रूपए, नौकरी लगाने का दिया झांसा.. जाने क्या है पूरा मामला

रायपुर। Big Breaking : राजधानी रायपुर में ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. जिसमें एक युवक और युवती ने मिलीभगत से मेकाहारा में नौकरी लगाने के बहाने 6 लोगों से लाखों रूपए ठग लिए. बंटी और बबली की इस जोड़ी ने ठगी के शिकार उन छह लोगों को फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया. मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है.
Read More : Raipur Crime : पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद, फिर पति ने घर में लगा दी आग, सिलेंडर फटा और सभी जलते हुए दौड़े
Big Breaking : मामले का खुलासा तब हुआ जब फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर नौकरी के लिए एक महिला बलौदाबाजार भाटापारा सीएमएचओ के पास पहुंची और जॉइनिंग की बात कही. मिली जानकारी अनुसार रायपुर निवासी मोनिका मिधी ने कुसुम यादव और हरीश पटेल के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है
Read More : Raipur Breaking : चोरी के एक्टिवा को बेचने का फिराक पड़ा महंगा, नाबालिग चढ़ा पुलिस के हत्थे..जाने क्या है पूरा मामला
Big Breaking : कि कुसुम द्वारा खुद को मेकाहारा का स्टाफ नर्स बताकर उससे नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रूपए मांगा. झांसे में आकर प्रार्थी ने उसे डेढ़ लाख रूपए दे भी दिए. प्रार्थी जब तक मामले को समझ पाती वह पूरी तरह से ठग की शिकार बन चुकी थी. जिसके बाद कथित बंटी बबली से अपना पैसा वापस मांगने पर वे पैसे वापसी को लेकर टाल मटोल करने लगे. आखिर प्रार्थी ने पंडरी थाना में शिकायत की. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.