Chhattisgarh
Kawardha News : भोरमदेव महोत्सव के दौरान कुर्सियां तोड़ने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, सिर पर कुर्सी उठाकर करवाई माफी
Kawardha News : भोरमदेव महोत्सव के दौरान कुर्सियां तोड़ने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, सिर पर कुर्सी उठाकर करवाई माफी

Kawardha News : कवर्धा/ कवर्धा के भोरमदेव महोत्सव के दौरान भींड़ का फायदा उठाकर कुर्सियां तोड़ने और माहौल बिगाड़कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शहर में जुलूस निकाला और सभी आरोपियों के सिर पर कुर्सी उठाकर माफीनामा का नारेबाजी भी लगवाया।
Kawardha News : वहीं थाने पहुंचने के बाद सिर पर कुर्सी का बोझ लिए उठक बैठक भी कराया। पुलिस ने बताया कि इनके अलावा 5 अपचारी बालकों को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन उनके परिजनों को बुलाकर कड़ी समझाइश देकर छोड़ दिया गया। ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्ती किया गया फिर गिरफ्तार करके रिमांड पर जेल भेजा गया।