Chhattisgarh
Breaking : कोंडागांव में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का महाबंद,शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद

कोंडागांव। Breaking : आज कोंडागांव शहर में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण में कटौती के खिलाफ महाबंद का आह्वान किया है। इस दौरान शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है, और समाज के लोग अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Read More : Big Breaking : कुदरत का करिश्मा या फिर कुछ और? बोरवेल के गड्ढे से अचानक निकलने लगी आग, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
सर्व पिछड़ा वर्ग के महाबंद को कांग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया है, जिससे आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी प्राप्त हुआ है। नेशनल हाइवे 30 पर चक्काजाम की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।
शहर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके और कानून-व्यवस्था बनी रहे।