Business

GST Return File : 31 दिसंबर तक जीएसटी रिटर्न फाईल नहीं किया तो 200 प्रति दिन पेनाल्टी

रायपुरGst Return File : जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के अलावा प्रतिवर्ष जीएसटी एनुअल रिटर्न फाईल करना होता है वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि है यदि 31 दिसंबर तक एनुअल रिटर्न फाईल नहीं हुआ तो 200/- प्रति दिन पेनाल्टी देनी होगी यदि आपका वार्षिक टर्नओवर 20 करोड़ से कम है लेकिन 5 करोड़ से अधिक तो यह पेनाल्टी 100/- प्रतिदिन होगी और यदि आपका टर्नओवर 5 करोड़ तक है तो 50 प्रतिदिन पेनाल्टी लग सकती है ।

Read More : GST Council : पॉपकॉर्न पर तीन तरह के टैक्स, अन्य करों की दरें भी अलग, जीएसटी काउंसिल से राहत की खबर नहीं

Gst Return File :  आयकर बार के पूर्व अध्यक्ष का सीए चेतन तारवानी ने बताया प्रत्येक व्यापारी को चाहिए कि अपने अकाउंटेंट से कंफर्म कर ले कि उनका एनुअल रिटर्न फाइल हुआ है या नहीं अन्यथा समय पर रिटर्न फाइल करने का प्रयास करें।

Read More :  GST Tax : जीएसटी टैक्स, तंबाकू और वीवरेज ड्रिंक्स उत्पादों पर 28 से 35% बढऩे के चांस, मंत्रिमंडल समूह ने दी प्रस्ताव

Aaditya Subhash Shrivastava

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम आदित्य सुभाष है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। मुझे वित्त और व्यवसाय के बारे में लिखने या किसी को बताने का बहुत शौक है। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको बिजनेस, फाइनेंस और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button