National

Big Accident : अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, मां-बेटी समेत चार की मौत, घर में पसरा मातम…

शिमला। Big Accident : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिससे यह हादसा और भी दुखद हो गया है।

Big Accident : कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार रात करीब 8 बजे एक कार शोघी से मैहली की ओर जा रही थी। जब यह वाहन शील गांव के पास पुल के समीप पहुंचा, तो ड्राइवर कार पर नियंत्रण खो बैठा, और गाड़ी सीधे गहरी खाई में गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर बचाव कार्य शुरू हुआ।

Read More : Big Breaking : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Big Accident : मृतकों की पहचान
रूपा सूर्यवंशी (45) – पत्नी भगवान दास
प्रगति (15) – पुत्री भगवान दास
मुकुल (10) – पुत्र हेतराम (निवासी जानकी निवास, नवबहार)
जय सिंह नेगी (40) – पुत्र पद्मदेव नेगी (निवासी अंबिका कॉटेज, ओमकार लॉज, संजौली)

Big Accident : बचाव कार्य में आई मुश्किलें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण खाई में उतरकर बचाव कार्य करना बेहद कठिन हो गया। इसके बाद एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला।

Read More : CG Big Breaking : नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

Big Accident : पुलिस कर रही जांच
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के अनुसार, हादसे के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना सड़क पर फिसलन की वजह से हुई या फिर गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी थी।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button