Bhopal News : पतंग उड़ाते वक्त बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Bhopal News : पतंग उड़ाते वक्त बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bhopal News : भोपाल/गुना। गुना जिले के राघौगढ़ विकासखंड के पीपल्या गांव में शनिवार शाम को 10 वर्षीय सुमित मीणा पतंग उड़ाते हुए बोरवेल में गिर गया। घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की और बोरवेल के गड्ढे में उसका सिर नजर आया। इसके बाद परिजनों ने जिला प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Bhopal News : रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी प्रशासनिक टीम
Bhopal News : मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और रेस्क्यू टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के समानांतर 45 फीट गड्ढा खोदा। इसके बाद इस गड्ढे से बोरवेल तक टनल बनाने का काम हाथों से किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में कैमरा डालकर सुमित की स्थिति का जायजा लिया, जिसमें उसकी गर्दन के नीचे पानी देखा गया।
Bhopal News : रेस्क्यू टीम और सुविधाएं
Bhopal News : रेस्क्यू ऑपरेशन में चार जेसीबी मशीनों, पोकलेन और एनडीआरएफ की टीम शामिल है। इसके अलावा, डॉक्टरों की एक टीम और एंबुलेंस भी मौके पर तैनात हैं। प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की है, ताकि सुमित को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
READ MORE: Manmohan Singh : मनमोहन सिंह के परिवार की सुरक्षा अब कौन करेगा, और कितनी पीढ़ियों तक मिलेगी सुरक्षा?
Bhopal News : परिजनों की चिंता और प्रशासन की तत्परता
Bhopal News : सुमित के पिता मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, और निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
Bhopal News : इसके अलावा, पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम औजारों के साथ मौके पर पहुंची है, और सुमित को बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।