Bhadohi News : सगी भांजी को मामा से हुआ प्रेम, छत के कमरे में…. , मां ने दरवाजा खोला तो होश गंवा बैठी!
Bhadohi News : सगी भांजी को मामा से हुआ प्रेम, छत के कमरे में.... , मां ने दरवाजा खोला तो होश गंवा बैठी!

Bhadohi News : भदोही: भदोही में सगे मामा से प्रेम-प्रसंग के कारण शादी की जिद पर अड़ी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार दोपहर को युवती का शव घर की छत पर बने एक कमरे में मिला। कोतवाली थाना के निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि यह घटना उस समय सामने आई जब शहर कोतवाली इलाके के डुडवा धर्मपुरी निवासी अब्दुल सलीम ने अपनी बेटी नाज़िया बानो (21) की मौत की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नाज़िया बानो का अपने बगल में रहने वाले मामा अब्दुल कलीम से प्रेम संबंध था, और वह उससे शादी करना चाहती थी।
Bhadohi News : इस बारे में नाज़िया के रिश्तेदारों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मामा से ही शादी करने पर अड़ी रही। पांडेय के अनुसार, बुधवार सुबह इसी मुद्दे पर घर में विवाद हुआ, जिसके बाद नाज़िया घर के ऊपर बने टीन शेड वाले कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
Bhadohi News : जब परिजन पहुंचे, तो उसे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और अब्दुल कलीम से पूछताछ की जा रही है। पांडेय ने बताया कि मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।