bemetra News:आवास की मांग को लेकर ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर, आखिरकार कब मिलेगी न्याय
bemetra News:आवास की मांग को लेकर ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर, आखिरकार कब मिलेगी न्याय

bemetra News:बेमेतरा: आवास की उम्मीद लिए कई सालों से ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन अब तक उन्हें पक्का मकान नहीं मिल पाया है। बूढ़ी आंखें वर्षों से एक पक्के घर का सपना देख रही हैं, लेकिन उनका यह सपना अब तक अधूरा है।
bemetra News:कई सालों से कच्चे मकानों में रह रहे इन ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर सरपंच और सचिव से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जिले के कई गांवों में लोग अब भी आवास की कमी से जूझ रहे हैं, और इस बारे में अधिकारियों से भी कई बार अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन परिणामस्वरूप उन्हें केवल आश्वासन ही प्राप्त हुआ है।
bemetra News:बेमेतरा जिले के मोतेसरा गांव की महिला हीरमत भाई यादव प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए कई बार अधिकारी कर्मचारियों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला है। जिले के ही पूजा वर्मा, जो मोतेसरा निवासी हैं, भी कच्चे मकान में गुजर कर रही हैं। उन्होंने भी कई बार सरपंच और सचिव से अपनी मांग की है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का समाधान नहीं हुआ है।
bemetra News:सिमरिया गांव की जोगन बाई भी कई वर्षों से कच्चे घर में रह रही हैं, लेकिन उन्हें भी अब तक आवास नहीं मिला है। जिले के अन्य गांवों के ग्रामीण भी इसी तरह दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का हल अब तक नहीं निकला है।
bemetra News:यहां देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार कब इन ग्रामीणों को पक्का मकान मिलेगा, या फिर उनकी बूढ़ी आंखें इस इंतजार में और कितने साल तरसती रहेंगी।