National

Bedroom Vastu Tips : बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वास्तु पर पड़ता है बुरा असर, बढ़ जाती है आर्थिक तंगी…

 

नई दिल्ली। Bedroom Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे हर एक गतिविधि का असर वास्तु पर पड़ता हैं। लेकिन कई बारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण घर में कलह तो होती ही है साथ ही पैसों की तंगी भी आने लगती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम की सजावट और वहां रखे वस्तुओं का भी वास्तु पर असर पड़ता है। लिखी ज्यादातर लोग इसके बारे में ध्यान नहीं देते। ऐसे में यहां ऐसी कई बातें बताई गई हैं जिनको भूलकर भी बेडरूम में नहीं करना चाहिए।

Bedroom Vastu Tips : ताजमहल की तस्वीर या शोपीस
वास्तु के हिसाब से बेडरूम में कभी भी ताजमहल की तस्वीर या फिर शोपीस नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होती है।

चाय-कॉफी और खाने के झूठे कप
अक्सर बेड के पास वाली साइड टेबल पर चाय-कॉफी और खाने के झूठे कप रख देते हैं। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी के साथ ही गरीबी भी आने लगती है। बिस्तर पर और कमरे में कभी झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए।

Read More : Bedroom Vastu Tips Vastu Tips : घर से तुरंत बाहर कर दें ये पौधें, अपशगुन के होते है संकेत! आर्थिक स्थिति पर डालते है बुरा प्रभाव&#8230 ;     

Bedroom Vastu Tips : मृत लोगों की तस्वीर
वास्तु विद्या के अनुसार, बेडरूम में किसी भी मृत व्यक्ति की फोटो नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में मृत व्यक्ति की फोटो लगाने से पति और पत्नी के बीच तू तू मैं मैं की स्थिति उत्पन्न हो सकती है साथ ही नेगेटिविटी भी बढ़ सकती है।

ड्रेसिंग टेबल
बेडरूम में ज्यादातर लोग ड्रेसिंग टेबल रखते हैं। उसमें शीशा होने की वजह से बेड का प्रतिबिंब शीशे में बनने लगता है। इससे वास्तु दोष लग जाता है। शीशा बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए।

Bedroom Vastu Tips : गंदे कपड़े, जूते और झाड़ू
बेडरूम में गंदे कपड़े, जूते और झाड़ू जैसी चीजों को कभी नहीं रखना चाहिए। साथ ही बेड के नीचे कचरा या कबाड़ भी न रखें। बदकिस्मती से बचना है तो इन चीजों को भूलकर भी न करें।

बंद घड़ी
कभी भी दीवारों पर बंद घड़ी नहीं लगानी चाहिए। खासतौर पर सुबह उठने के बाद बंद घड़ी देखने से आपके भाग्य के दरवाजे पर भी ताल लग सकता है। घर के किसी भी कोने में बंद घड़ी रखना शुभ नहीं माना जाता है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button