BCCI annual player contracts : IPL 2025 के बीच BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को 3 ग्रेड में बांटा
BCCI annual player contracts : BCCI announced central contract amid IPL 2025, divided these 16 players into 3 grades

नई दिल्ली | BCCI annual player contracts : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार बोर्ड ने 16 महिला क्रिकेटरों को 3 विभिन्न कैटेगरी में बांटा है। ग्रेड ए में 3 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा शामिल हैं। ग्रेड बी में 4 खिलाड़ी हैं, जिनमें शैफाली वर्मा प्रमुख हैं, जबकि ग्रेड सी में 9 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। BCCI annual player contracts
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों का बंटवारा-
– ग्रेड ए: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा
– ग्रेड बी: शैफाली वर्मा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष
– ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर
🚨 News 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Women)#TeamIndia pic.twitter.com/fwDpLlm1mT
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 24, 2025
READ MORE : CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम का फिर बदला मिजाज! 5 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
प्राप्त रकम-
– ग्रेड ए: इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को सालाना 50-50 लाख रुपये मिलेंगे।
– ग्रेड बी: इस ग्रेड में शामिल 4 खिलाड़ियों को सालाना 30-30 लाख रुपये मिलेंगे।
– ग्रेड सी: इस ग्रेड के 9 खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे। BCCI annual player contracts
पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के बीच अंतर-
2022 में बीसीसीआई ने ऐलान किया था कि पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मैच फीस बराबर दी जाएगी। हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अभी भी अंतर है। पुरुष क्रिकेटर्स को 4 और महिला क्रिकेटर्स को 3 ग्रेड में बांटा जाता है। पुरुष क्रिकेट में ग्रेड ए के खिलाड़ियों को सालाना 5-5 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ रुपये मिलते हैं। ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये मिलते हैं। पुरुष क्रिकेट में सबसे बड़ी श्रेणी ग्रेड ए प्लस है, जिसमें शामिल खिलाड़ियों को 7-7 करोड़ रुपये मिलते हैं। BCCI annual player contracts