Balrampur : तालाब में अनियंत्रित स्कॉर्पियो गिरने से 8 लोगों की मौत, हादसे में बढ़ा मृतकों का आकड़ा

Balrampur ; बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ तालाब में अनियंत्रित स्कॉर्पियो गिरने अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. पहले घटना में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही थी. गोताखोरों ने एक शव तालाब से बरामद कर लिया है. वही उपचार के दौरान चालक ने भी दम तोड़ दिया है. जिसके चलते मरने वालों का आकड़ा 8 हो गया है. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं.
Read More : BREAKING NEWS : आत्मघाती विस्फोट में 8 लोगों की मौत, कई घायल Balrampur
आपको बता दें कि कल देर शाम करीब 6 से 8 बजे की घटना बताई जा रही है. राजपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.जहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार तालाब में जा गिरी थी. कल गोताखोरों ने 6 शव बरामद किये थे. आज एक और शव बरामद कर लिया है. वही घायल चालक ने भी आज दम तोड़ दिया है. जिससे मरने वालों का आकड़ा 8 हो गया है.
Read More : BREAKING NEWS : 35 साल के युवक को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, बीजापुर की घटना Balrampur
Balrampur ; घटना उस समय हुआ जब स्कार्पियो सवार दिवाली मनाकर लौट रहे थे. घटना में घायलों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. घटना ग्रस्त स्कार्पियो को JCB की मदद से बाहर निकाला गया है. लॉक होने के चलते स्कार्पियो सवार नहीं निकल पाये।