Bacheli News : थाने में जब्त ट्रक को मालिक को पुलिस ने किया सुपुर्द, चोरों की पतासाजी में पुलिस के छूट रहे पसीने, घटना के 3 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, एनएमडीसी के सेंट्रल स्टोर से स्क्रेप चोरी का मामला।
Bacheli News : थाने में जब्त ट्रक को मालिक को पुलिस ने किया सुपुर्द, चोरों की पतासाजी में पुलिस के छूट रहे पसीने, घटना के 3 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, एनएमडीसी के सेंट्रल स्टोर से स्क्रेप चोरी का मामला।

Bacheli News : फकरे आलम खान/बचेली : बचेली – विगत नवंबर माह में एनएमडीसी के सेंट्रल स्टोर से स्क्रेप चोरी मामले में 3 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ खाली है पुलिस केवल जांच में जुटी है इसके विपरीत चोरी में संलिप्त ट्रक को हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को ट्रक मालिक को सुपुर्द कर दिया गया । दरअसल ट्रक बिटीओए संस्था से उपलब्ध कराई गई थी।
Bacheli News : जिसका उपयोग कर मेसर्स मनीष स्टील भिलाई के मनोज कुमार जैन द्वारा क्षमता से दुगुना स्क्रेप माल भरकर सेंट्रल स्टोर से निकाला जा रहा था जिसे सीआईएसएफ ने शक के आधार पर पकड़ा और पुनः वजन कराए जाने पर ट्रक में निर्धारित 34 टन के स्थान पर 64 स्क्रेप लदा पाया गया । इस चोरी मामले ने एनएमडीसी के सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी जिसके बाद मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की गई ।
Bacheli News : एनएमडीसी के करोड़ो के समान और कबाड़ रखने के स्थान पर एक भी सीसी टीवी का लगा नही होने से एनएमडीसी के बड़े अधिकारियों की भी मिलीभगत की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है । इस मामले में बचेली पुलिस अब भी केवल बयान और सबूत जुटाने में लगी है घटना दिनांक को मौजूद दर्जनभर से अधिक मजदूर राज्य के बाहर के होने के चलते भी बयान दर्ज कराने पुलिस को खासी दिक्कत हो रही है ।
Bacheli News : मधुनाथ ध्रुव, टीआई बचेली – हम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे है 18 से 20 मजदूर गवाहों के बयान लेने है जो छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर प्रदेशो के रहने वाले है । हम मामले के अंतिम जांच प्रक्रिया में पहुंच चुके है जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।