Chhattisgarh

Bacheli News : मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक, किरंदुल ने किया अपने सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान-

Bacheli News : मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक, किरंदुल ने किया अपने सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान-

Bacheli News : फकरे आलम खान/बैलाडीला – बचेली : मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल के वरिष्ठ सदस्य तथा एनएमडीसी बी आई ओ एम किरंदुल काम्प्लेक्स की सेवा से माह जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त कर्मचारी का दिनांक 1 फरवरी 25 को शाम 7 बजे MMWU इंटक भवन श्रमिक सदन किरंदुल में यूनियन के द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में सेवानिवृत्त साथियों को सम्मानित किया गया।

Bacheli News : उक्त सेवानिवृत्त सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सेवानिवृत्त साथी श्री शोभित राम, श्री रामाधीन जुर्री तथा श्री दिलीप डेहरिया सपरिवार यूनियन के आमंत्रण पर यूनियन भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Bacheli News : संस्था के अध्यक्ष श्री विनोद कश्यप व सचिव श्री ए के सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं कर कमलों से आयोजित उक्त समारोह में सभी सेवानिवृत्त साथियो व परिवारजनों को पुष्पहार , शाल, गांधी टोपी, तिरंगा गमछा,और प्रतीक चिन्ह, उपहार प्रदान कर सम्माननित किया गया।

Bacheli News : उनके सम्मान में यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य श्री दिलीप सिंह, श्री बिजी प्रदीप, श्री मनमोहन साहू, श्री हरिशंकर साहू, श्री धनदीप सिंह आदि ने उनके साथ बिताए पल को याद करते हुए उनके कार्यशैली, अपनत्व, स्नेह, व्यवहार के बारे में अपने उद्बोधन में भूरि भूरि प्रशंसा किये और सेवानिवृत्त जीवन के लिए बधाई शुभकामनाएं दिये।

Bacheli News : यूनियन के अध्यक्ष श्री विनोद कश्यप, सचिव श्री ए के सिंह ने सेवानिवृत्त तीनों साथियों का NMDC किरंदुल परियोजना और इंटक यूनियन के प्रति समर्पण, त्याग, कर्मठता, इमानदारी , सेवाभाव के बारे में विस्तार से उद्बोधन में उल्लेख करते हुए स्वस्थ्य तन मन के साथ सेवानिवृत्त के लिए बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं किये। सभी सेवानिवृत्त साथियों के परिवार की सहयोग के लिए भी तारीफ किये ।

Bacheli News : इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री चिन्ना स्वामी, पदाधिकारी एवं संगठन सचिव श्री राकेश लाल, श्री सादाब जिलान कोषाध्यक्ष श्री ओम कुमार साहू, उपाध्यक्ष श्री नथेला राम नेताम ,श्री प्रशांत ठाकुर, श्री जी रवि तथा अन्य साथियों ने विशेष सहयोग दिया। इस दौरान संस्था के पधाधिकारीगण, कार्यकारी सदस्य, विभागीय प्रतिनिधि,ठेका श्रमिक व सेवानिवृत्ति साथियो के परिवारजनों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।कार्यक्रम का संचालन विभागीय प्रतिनिधि श्री पी एल साहू जी तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार कश्यप जी ने दिये।

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button