Bacheli News : फुटबॉल लीग चैंपियनशिप-2025: एनएफसी बचेली और ब्रम्हविद रायपुर के बीच रोमांचक मैच, 2 मार्च को किरंदुल में
Bacheli News : फुटबॉल लीग चैंपियनशिप-2025: एनएफसी बचेली और ब्रम्हविद रायपुर के बीच रोमांचक मैच, 2 मार्च को किरंदुल में

Bacheli News : फकरे आलम खान/बचेली : चतुर्थ छत्तीसगढ़ राज्य वरिष्ठ फुटबॉल लीग चैंपियनशिप-2025 (पुरुष) एन एम डी सी किरन्दुल प्रबंधन के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित छ ग फुटबॉल लीग स्पर्धा का 35वां रोमांचक मैच दिनांक02मार्च को “एन एफ़ सी बचेली जिला दंतेवाड़ा” एवं ब्रम्हविद रायपुर के मध्य फुटबाल मैदान किरंदुल में श्री संजीव साही (मुख्यमहाप्रबंधक) एन एम डी सी किरंदुल समूह के मुख्य आतिथ्य एवं अन्य विशेष अतिथि सहित गणमान्य दर्शकों की गरिमामयी उपस्थिति में खेला जावेगा।
Bacheli News : ज्ञातव्य होकि उपरोक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की कुल 08 टीमें हिस्सा ले रही है जोकि होम एंड अवे माध्यम से खेला जाएगा,इसमें प्रत्येक टीमें एक दूसरे से दो दो मैच खेलेंगे जिसमे एक मैच अपने होम ग्राउंड में दूसरा अपने विपरीत टीम के होम ग्राउंड में खेलना है।अब तक के इस लीग के खेले गए मैचों में एन एफ़ सी बचेली उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाहर खेले कुल 07 मैच में से 06 मैच जीतकर अंक तालिका में 18अंकों के साथ प्रथम स्थान पर बने हुए हैं,जो कि हमारे बैलाडीला क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है।
Bacheli News : दंतेवाड़ा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री रवि मंडल ने बताया की इस लीग स्पर्द्धा के आयोजन से छत्तीसगढ़ प्रदेश के फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर के साथ साथ अपने खेल स्तर को बढ़ाने का मौका प्राप्त होगा इस स्पर्द्धा को आयोजन करने में स्थानीय एन एम डी सी प्रबन्धन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा जिसके फलस्वरूप हम इस प्रदेश स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा को सफलतापूर्वक संपन्न कर पा रहे है,उन्होंने स्थानीय फुटबाल प्रेमी दर्शको से आह्वान किये की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थीत होकर रोमांचक मैच का आनन्द लेवे एवं खिलाड़ियों का उरसाह वर्धन करे।