Chhattisgarh

Bacheli News : सीबीएससी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में बड़ी त्रुटि, जानिए क्या है मामला?

Bacheli News : सीबीएससी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में बड़ी त्रुटि, जानिए क्या है मामला

फकरे आलम खान, बचेली। Bacheli News : बचेली केन्द्रीय विधालय द्वारा केन्द्रीय विधालय से जारी प्रवेश पत्र में माता के नाम की जगह पिता का नाम और पिता के नाम की जगह माता का नाम प्रिंट है । बचेली केन्द्रीय विधालय के कामर्स 12 वी सी सेक्सन के छात्रो के प्रवेश पत्र में ये त्रुटि देखने में आया है जिससे छात्र एवं पालक परेशान है 17 फरवरी से परीक्षा प्रारम्भ है । पालक स्कूल से सम्पर्क कर रहे है जो जानकारी प्रवेश पत्र मे है वही जानकारी रिजल्ट शीट मे भी आयेगी परन्तु प्राचार्य का कहना है ऐसा नही होगा परीक्षा दे हम उसे सुधरवाने का प्रयास करेंगे।

Read More : Bacheli News : नगर पालिका बड़े बचेली कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पूजा साव का धुंआधार जनसंपर्क,देखें वी​डियो….

Bacheli News : माता के नाम की जगह पिता और माता की नाम की जगह पिता का नाम संगठन ने तो नही डाला होगा जैसी जानकारी स्कूल से गयी होगी वही जानकारी प्रवेश पत्र में और अंक सुची में संगठन ने डाली होगी । भारी लापरवाही कहा से हुई है ये जाँच का विषय है।

12 वी के परीक्षार्थी परेशान है नामो में त्रुटि को लेकर यदि अंकसूची मे भी माता के नाम के स्थान पर पिता का नाम और पिता के नाम के स्थान पर माता का नाम प्रिंट हो कर आया तो 10 वी और 12 वी के अंकसूची में काफी अंतर हो जायेगा । समय रहत गलती को नही सुधारा गया तो छात्र और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button