Bacheli News : कलार समाज की बैठक में क्षेत्र विस्तार हेतु नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
Bacheli News : कलार समाज की बैठक में क्षेत्र विस्तार हेतु नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

Bacheli News : फकरे आलम खान/दंतेवाड़ा – बचेली : ग्राम एरंडवाल कलार पारा में कलार समाज का बैठक आहूत किया गया विकास खण्ड तोकापाल जिला बस्तर में जिला इकाई सुकमा. दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के समाज पदाधिकारी गण एवं स्वजाति बंधुओ महिला पुरुष के उपस्थिति में समाज विस्तार हेतु ग्राम एरंडवाल के स्वजाति श्री जगदीश पैगड़, मानसाय पैगड़ सीताराम पैगड़, संतोष सेठिया अपने परिवार सहित कलार समाज पंजीयन क्रमांक 2096/ 94 में स्वेच्छा पूर्वक बिना किसी के दबाव से सामाजिक नियमावली का पालन करते हुए समाज के मुख्य धारा में सम्मिलित हुए हम सभी पजी में दर्शित समाज बंधु कर्तव्य निष्ठा पूर्वक समाज सामाजिक नियमावली का पालन करेंगे बोले और सामाजिक कार्य में योगदान देंगे ऐसा बोलकर अपने आप खुशियां महसूस करते हुए हम लोग एक ही कलार जाति के होते हुए भी छोटे-छोटे टुकड़ों में बैठे हुए थे आज के बाद हम लोग सामाजिक न्यायवाली का पालन करेंगे समाज ने अपने क्षेत्र को विस्तार करने के लिए कुछ पदाधिकारी का नियुक्त किया गया क्षेत्र का नाम एरंडवाल ब्लॉक इकाई दरभा जिला इकाई सुकमा क्षेत्रधिकारी मुख्य प्रकोष्ठ श्री जगदीश पैगढ़ ,सीताराम क्षेत्र सचिव श्री संतोष सेठिया दशमत सेठिया महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शांति युवा प्रकोष्ठ क्षेत्र अध्यक्ष श्री रमेश कुमार पैगड़ मलसाय पैगड़ को समाज द्वारा मनोनीत किया,इस उपस्थिति में दंतेवाड़ा जिला बीजापुर जिला सुकमा जिला के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Bacheli News : शिबो सिन्हा कलार समाज जिला अध्यक्ष सुकमाभागीरथी नाथ कलार समाज जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा राजू जायसवाल जिला उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा पीला राम सिन्हा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गीदम रूपचंद कड़ियारी ब्लॉक अध्यक्ष भैरमगढ़ चेतन नाग ब्लॉक अध्यक्ष छिंदगढ शीतल प्रसाद कड़ियारी ब्लॉक अध्यक्ष गीदम , सुकुलधर सेठिया ब्लॉक उपाध्यक्ष गीदम,सोनाधार सेठिया विकासखंड कोषाध्यक्ष कटेल्याण ,सुरजीत सेठिया ब्लॉक कोषाध्यक्ष दंतेवाड़ा विनायक सेठिया युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष जिला दंतेवाड़ा क्षेत्राधिकार बीजापुर दलसया पैगड़ महेश कड़ियारी ब्लॉक कोषाध्यक्ष गीदम .मयाराम सिन्हा .राजू सेठिया नरेंद्र सेठिया .पूरन जायसवाल .प्रेम सेठिया .शंभू नाथ सेठिया दुश्मन सेठिया. राम सिंह पैगढ़ श्याम सुंदर कड़ियारी .मोहन पैगढ़. शंकर पैगड़ .सुखराम श्रीनाथ, मंकू जायसवाल, रमेश जायसवाल लक्ष्मण सेठिया अन्य पदाधिकारी गण स्वजाति बंधुओ उपस्थित रहे.