B.Ed Assistant Teacher : सरकार का ध्यान खींचने बीएड सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं सामूहिक मुंडन करा रहे, तूता में चल रहा है जंगी प्रदर्शन

रायपुर। B.Ed Assistant Teacher : बीएड सहायक शिक्षक बीते एक सप्ताह से रायपुर समीपस्थ तूता धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर बीएड के शिक्षक पुरूष एवं महिला मुंडन कराकर प्रदर्शन करने आमद हैं. बताया गया है कि दोपहर 12 बजे के बाद से पुरूषों के साथ दो सौ महिलाओं के मुंडन प्रक्रिया शुरू की जाने की जानकारी है.
Read More : CG Crime News : शराब के नशे में धुत चालक ने बाजार में लोगों पर चढ़ा दी पिकअप, 3 घायल…आरोपी फरार
B.Ed Assistant Teacher : जबकि पुरूषों के साथ 25 से ज्यादा सहायक शिक्षिकाएं मुंडन कराए जाने की खबर है. सेवा, सुरक्षा और भविष्य के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हजारों पुरूष और महिला बीएड सहायक शिक्षक सरकार का ध्यान खींचने सामूहिक मुंडन करा रहे हैं.
सिर पर केश महिलाओं की लाज है परन्तु इस आंदोलन में महिला प्रदर्शनकारी भी पुरूष शिक्षकों के साथ अपनी पहचान और आत्मसम्मान का बलिदान देने तैयार हैं.
Read More : CG News : 12 घंटे से लगी है चिल्फी घाटी में जाम, गाडिय़ों की 20 किमी तक लंबी कतार, छोटे वाहन भी जाम के चपेट में
B.Ed Assistant Teacher : उन्होंने अपने केश त्याग करने के साथ कहा कि यह केवल बालों का त्याग नहीं बल्कि अंतस की गहरी पीड़ा और न्याय की पुकार है. बता दें कि 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी, जिसके बाद वे रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर पहुंचकर 19 दिसंबर से धरना पर बैठ गए थे.
जानकारी अनुसार शिक्षकों द्वारा सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपने मांगों को लेकर एक पत्र भी सौंपा था परन्तु अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के बाद वे अब केश त्याग करने का निर्णय लिया है.
Read More : CG Crime : बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवा कर व्यवसायी से 5 लाख की वसूली, युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर 2024 को दो सप्ताह के अंदर डीएड डिग्रीधारक को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया था. वहीं बीएड डिग्रीधारक सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द करने की बात कही थी, जिससे बीएड सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई. बिलासपुर हाईकोई ने सरकार को सख्त हिदायत दी थी कि अगर 15 दिनों के भीतर भर्ती प्रोसेस पूरान हीं किया गया तो अदालत कड़ी कार्रवाई करेगा.