CG News : केएसके महानदी के भूविस्थापित कर्मचारी की कारखाना परिसर में हार्ट अटैक से मौत
CG News : केएसके महानदी के भूविस्थापित कर्मचारी की कारखाना परिसर में हार्ट अटैक से मौत

CG News : नरियरा। के एस के महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा में कार्यरत भूविस्थापित नियमित कर्मचारी शुभचंद टंडन जो कि हॉर्टिकल्चर विभाग में माली का कार्य करता था, सोमवार सुबह रोजना की तरह अपने जनरल शिफ्ट ड्यूटी पर हाजिर हुआ ही था कि कुछ देर बाद उसके शरीर मे उसे दर्द महसूस होने लगा था, जिसके बाद लगभग सुबह 10 बजे के आस पास वह अपने कार्यक्षेत्र में जाने लगा इसी दौरान उसकी स्थिति असहज हो गयी और वह अपने सायकल को डी एम प्लांट एरिया में खड़ा करने के बाद वही गिर गया।
CG News : जिसके बाद उसे उस क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक कारखाना परिसर में स्थित व्यवसायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, वहाँ जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया, प्राथमिक तौर पर मौत की आशंका डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है.
CG News : जिसके बाद उसके परिजन एवं ग्रामवासी साथ ही छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के पादाधिकारी अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, जिसके बाद परिजनों ने कारखाना से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग की, उक्त मांग पर छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन ने कारखाना प्रबंधन से इस विषय पर चर्चा किया, कारखाना प्रबंधन से 4 घण्टे के चर्चा उपरांत प्रबंधन ने एचएमएस यूनियन एवं परिजनो की मांग को मान लिया तथा मृतक शुभचंद टंडन के परिवार के 1 वैध सदस्य को कारखाना प्रबंधन स्थायी नौकरी देने पर राजी हो गयी।
CG News : इस संबंध में एचएमएस यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय ने बताया कि जैसे ही हमे उक्त घटना की जानकारी मिली हमारे संघ के पदाधिकारी सहित हम सब अकलतरा पहुंच गए थे और वहाँ जाने पर हमें पता चला कि हमारे बीच के सहकर्मी शुभचंद टंडन की मौत हो गयी है, जिसकी सूचना मिलने पर कारखाना में शोक का माहौल निर्मित हो गया, सभी कर्मचारियों की भावना एवं परिजनों की मांग पर हमने प्रबंधन से चर्चा किया और उसके परिवार के 1 सदस्य को नौकरी देने की मांग हमने रखी, एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि उक्त घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
READ MORE: CG BREAKING : 23 लाख के इनामी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन महिलाएं भी शामिल
CG News : हम मृतक कर्मी शुभचंद टंडन की कमी को पूरा तो नही कर सकते किन्तु हम उनके परिजनों के इस दुःखद घड़ी में उनके साथ है, और कर्मचारियों एवं परिजनों की मांग के अनुरूप हमने उसके परिवार के 1 सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग को मजबूती से रखा, 4 घण्टे के चर्चा उपरांत कारखाना प्रबंधन ने हमारी बातें मान ली, जिसके बाद कारखाना प्रबंधन ने मृतक परिवार के 1 सदस्य को स्थायी नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया साथ ही अंतिम संस्कार के लिए मृतक की माता को 50,000 (पचास हजार) रुपये तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।
CG News : इसके अतिरिक्त ग्रुप इंश्योरेंस एवं ईपीएफ से उनके परिजनों को एकमुश्त राशि और पेंशन भी प्राप्त होगा, जिसके बाद परिजनों ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करा कर शव को ले गए और अंतिम संस्कार का क्रिया कर्म नरियरा में किया, उक्त बैठक के दौरान कारखाना प्रमुख उज्ज्वल सिंह, कुनाल प्रसाद, स्वप्निल कुंभारे, एवं एचएमएस यूनियन से कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय महामंत्री बलराम गोस्वामी उपमहामंत्री दाऊलाल लहरे, संगठन सचिव मूलचंद नोरगे, वरिष्ठ श्रमिक नेता रामनाथ केवट सतीश बर्मन गजेंद्र पुरी, अशोक राठौर, प्रदीप टंडन, लोभन साहू, महेश साहू उपस्थित थे।