Student Pregnant : आठवीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, होने वाले बच्चे के पिता.. सहेलिया ने क्या कहा, जानें

सुकमा । Student Pregnant : आदिवासी बच्चों के लिए संचालित आवासीय विद्यालय में पढऩे वाली कक्षा 8वीं की छात्रा गर्भवती हो गई. उसके पेट में 7 माह का बच्चा पल रहा है. प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलते ही प्रबंधन ने छात्रा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया,
जिसमें उसके गर्भधारण की पुष्टि हुई. आखिर कैसे एक छोटी बच्ची प्रेग्नेंट हो गई, क्या उसके साथ किसी ने जबरदस्ती किया है या कम उम्र में आकर्षण का शिकार हो गई..फि लहाल यह कह पाना जल्दबाजी होगी.
Read More : Health News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में दुर्लभ बीमारी ने दी दस्तक, हुई मौत, अन्य 20 प्रभावित, क्या है यह बीमारी और उसके लक्षण
Student Pregnant : सुकमा जिले में आदिवासी बच्चों के लिए संचालित आवासीय विद्यालय में पढऩे वाली कक्षा 8वीं की छात्रा 7 माह से गर्भ में है. बताया जा रहा है कि छात्रा एक पखवाड़े से स्कूल नहीं आ रही थी.
इस संबंध में उसकी सहेलियों से पूछने पर पता चला कि वह गर्भवती है. छात्रा के गर्भवती होने का खबर फैलते ही हडक़ंप मच गया. जिला प्रशासन भी हरकत में आई और संबंधित अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
Read More : Rajnandgaon Crime: दोस्त बन गया कातिल, पहले जमकर की पार्टी फिर खूनी खेल, पढ़िए क्राइम
Student Pregnant : आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका और प्रधान अध्यापिका ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है. चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन की टीम विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच करने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
प्रधानाधपिका ने इसे बच्चे की छुट्टी में जाने के बाद होने की घटना बता रहीं हैं. सुकमा खंड शिक्षा अधिकारी सुखराम देवांगन ने कहा कि विद्यालय की एचएम ने इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी. जिला मिशन समन्वयक उमाशंकर तिवारी ने भी मामले पर कुछ कहना मुनासिब नहीं समझा.