Artificial Intelligence : नवा रायपुर में बनेगा राज्य का पहला आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस सेंटर, 5 मेगावाट की जीपीयू क्षमता, न्यू स्किल्ड को मिलेगी अपाच्र्युनिटी

रायपुर। Artificial Intelligence : नवा रायपुर अटल नगर मं राज्य का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआई डाटा सेंटर बनेगा. जिसके लिए नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने निविदा जारी कर दी है. नवारायपुर में सेक्टर-22 में 14 एकड़ भूमि का चिन्हांकन भी कर लिया गया है. एआई की बढ़ती उपयोगिता और वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग व उपयोगिता के चलते यहां निर्मित एआई सेंटर में विदेश निवेश एवं वैश्विक डाटा प्रोसेसिंग संबंधी काम संचालित की जाएगी.
Read More : Atul Subhash’s suicide: भीख मांगो या चोरी करो, मैंटिनेंस तो देना ही होगा” जैसे आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइंस से लगेगी लगाम!
Artificial Intelligence : जिससे न्यू स्किल्ड को रोजगार और व्यापार व्यवस्था से अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओपी चौधरी की पहल पर नवा रायपुर अटल नगर लॉजिस्टिकल हब के रूप पहचान बनाने के साथ एईजेड के अंतर्गत आने पर शहर से आयात और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. सभी कंपनियों के बेहतर और आसान तालमेल स्थापित होने से बिजनेस बढ़ेगा.
Read More : recharge plan: नए साल 2025 की शुरुआत में Jio, BSNL और Airtel लाएंगे नए रिचार्ज प्लान, जानें कौन सा प्लान है आपके लिए बेहतरीन
Artificial Intelligence : आधुनिक समय में ऑटिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी निर्भरता बढ़ रही है और वैश्विक स्तर पर डेटा सेंटर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नवा राययुर में अपनी भूमिका निभा रहा है. इसके प्रथम चरण में नवा रायपुर में 5 मेगावाट के जीपीयू लगेंगे. जिसे भविष्य में 5-5 मेगावाट की क्षमता से बढ़ाया जाएगा, यह कार्य लगभग दो वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा.