Armaan Malik Wedding Pics : शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान-आशना, मैरिज फोटोज ने जीता फैंस का दिल
Armaan Malik Wedding Pics : शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान-आशना, मैरिज फोटोज ने जीता फैंस का दिल

नई दिल्ली | Armaan Malik Wedding Pics : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर ने जैसे ही 2025 में कदम रखा, उन्होंने शादी कर ली। अरमान ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और फियॉन्से आशना श्रॉफ को अपने जीवन का साथी बना लिया है। Armaan Malik Wedding Pics
READ MORE: Viral Video : नाग की मौत के बाद गुस्से में नागिन, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल…देखें Video
Armaan Malik Wedding Pics आशना और अरमान ने एक साथ पोस्ट शेयर की हैं, जिनमें दोनों कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
READ MORE: Korba News : मंत्री के प्रतिनिधि के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाया दबंगों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप
अरमान मलिक और उनकी पत्नी आशना श्रॉफ ने गुरुवार को अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए एक कैप्शन लिखा, “तू ही मेरा घर है।” इन तस्वीरों को देखकर ये साफ पता चलता है कि सिंगर ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग स्टाइल को भी अपनाया।
READ MORE: Chit fund Scams : ₹450 करोड़ के चिटफंड घोटाले में फंसे शुभमन गिल, राहुल तेवतिया समेत ये 4 क्रिकेटर, CID ने किया तलब
Armaan Malik Wedding Pics इस शादी के लिए दोनों ने दिन का समय चुना। वरमाला के बाद, कपल ने फेरे नहीं लिए, बल्कि क्रिश्चियन और इस्लामी स्टाइल में एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। दोनों ने माइक हाथ में लिया और एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया।
READ MORE: CG News : मार्केट से खरीदी वर्दी, गाड़ी में लगाया सायरन… फिर शुरू किया वसूली का खेल, तीन आरोपी गिरफ्तार
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ दोनों ही अपने शादी के कपड़ों में बहुत ही खूबसूरत नजर आए। जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें से एक में अरमान, आशना को वरमाला पहनाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों ने ऑरेंज कलर के लिबाज में सज-धज कर शादी की।
READ MORE: Meerut News : दो मासूम बच्चों की शिकायत पर पुलिस की आंखों में आंसू, अंकल हमारे पापा को जेल भेज दो…
Armaan Malik Wedding Pics आशना ने डार्क ऑरेंज कलर का लहंगा पहना, जबकि अरमान मलिक लाइट ऑरेंज शेरवानी में स्मार्ट दिख रहे थे। इन तस्वीरों को देखकर फैंस कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram