Bacheli News : बचेली : अनुविभागीय अधिकारी कमल किशोर ने संभाला न.पा बड़े बचेली की बागडोर
Bacheli News : बचेली : अनुविभागीय अधिकारी कमल किशोर ने संभाला न.पा बड़े बचेली की बागडोर

Bacheli News : फकरे आलम खान/बचेली : नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के कार्यकाल की समाप्त होने के उपरांत प्रशासनिक अधिकारी कमल किशोर अनुविभागीय अधिकारी ( राज्सव ) बचेली ने नगर पालिका के प्रशासन का कार्य भार 6 जनवरी को नगर पालिका बचेली कार्यालय पहुंच कर अतिरिक्त प्रभार संभाला ।नगर पालिका अधिकारी पी टी एम कृष्णा राव ने अनुविभागीय अधिकारी का स्वागत किया नगर पालिका के अन्य स्टाफ ने भी स्वागत कर अपना अपना परिचय दिया।
Bacheli News : विदीत रहे चुनी हुई परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने से आज 6 जनवरी 2025 से अगली परिषद के चुनाव होते तक प्रशासनिक देखरेख अनुविभागीय अधिकारी ( राज्सव) को को जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा द्वारा अदेश के तहत पद भार ग्रहण किया।
READ MORE : Raipur Crime : मंदिरों से मूर्ति चोरी करने वाला आरोपी सुरेन्द्र कुर्रे गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम