Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने पर्सनल बातों का किया खुलासा, बताया किस बात पर पड़ती है डांट, पढ़िए और क्या क्या राज खोले
Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने पर्सनल बातों का किया खुलासा, बताया किस बात पर पड़ती है डांट, पढ़िए और क्या क्या राज खोले

Amitabh Bachchan: जया बच्चन के वीडियोज़ जब भी वायरल होते हैं, तो वह अक्सर गुस्से में दिखती हैं। अब एक हालिया केबीसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी पत्नी से काफी डर लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि घर में किस-किस बात पर उन्हें डांट सुननी पड़ती है। इसके अलावा, बिग बी ने यह भी साझा किया कि वह बचपन से ही लंबे होने की ख्वाहिश रखते थे और इस कोशिश में लगे रहते थे ताकि लड़कियों का ध्यान आकर्षित कर सकें।
Amitabh Bachchan : कंटेस्टेंट आशुतोष से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वह छोटे थे तो उनकी इच्छा थी कि उनकी हाइट 6 फीट 2 इंच हो। बिग बी ने कहा, “जब हम कॉलेज में जाते थे तो को-एजुकेशन होने के कारण लड़कियों की बातों से पता चला कि 6 फीट 2 इंच होना चाहिए। तबसे हम कोशिश कर रहे थे कि किसी तरह लंबा हो जाऊं, ताकि आकर्षक लगूं।”
Read More : Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने पर्सनल बातों का किया खुलासा, बताया किस बात पर पड़ती है डांट, पढ़िए और क्या क्या राज खोले
Amitabh Bachchan: कंटेस्टेंट आशुतोष ने अमिताभ से अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को साफ-सफाई का बहुत शौक है, और अगर वह बेड पर गीला तौलिया फेंक देते हैं तो पत्नी गुस्से में आ जाती हैं। इस पर अमिताभ ने घर की अपनी कहानी साझा की। उन्होंने कहा, “क्या बताऊं, भाईसाहब, यह आपकी और हमारी बहुत मेल खाने वाली बात है।”
READ MORE: elon musk prediction: 26 साल पहले एलन मस्क ने की थी ऐसी भविष्यवाणी, जो आज सच हो गई, पढ़िए खबर
Amitabh Bachchan : बिग बी ने आगे कहा, “हमारे घर में अगर आप कहीं बैठे हैं और थोड़ी देर बाद जाना हो तो आपको वापस बुलाया जाएगा और पूछा जाएगा कि वह कुशन जहां था, वहीं रखिए। कोई भी तस्वीर का फ्रेम अगर जरा सा भी टेढ़ा हो जाए, तो बोला जाएगा, ‘कब से देरी कर रहे हैं, इसे सीधा नहीं कर सकते?’ यह छोटी-छोटी बातें होती हैं, लेकिन फिर आधे घंटे का लेक्चर भी मिलेगा। और याद रखिए, कभी भी इन बातों पर बहस नहीं करनी चाहिए।”