CG Budget : मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना की शुरुआत होगी, गावों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा
CG Budget : मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना की शुरुआत होगी, गावों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा

CG Budget : रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।
CG Budget : ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कहा….आज 1 करोड़ 50 लाख मीट्रिक टन धान 18 लाख मेगावाट बिजली वाला सरप्लस राज्य है। देश के पीएम मोदी ने कहा है यही समय है सही समय है… छत्तीसगढ़ भी राष्ट्र निर्माण के इस पहल में योगदान देगा… हमने अपने राज्य को विकसित राज्य बनाने 2047 का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है… यह केवल सरकारी दस्तावेज मात्र नहीं है…
CG Budget : छत्तीसगढ़ बजट का मुख्य बिंदु
PM एक्सीलेंस अवॉर्ड की तरह CM एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 1 करोड़
पंजीयन कार्यालयों को ऑनलाइन करने 20 करोड़
CM सुशासन फेलोशिप के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के लिए 22 करोड़
मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना को शुरुआत होगी,
गावों को मोबाइल कनकेटिविटी से जोड़ा जाएगा
पूंजीगत व्यय 26 हजार 327 करोड़ का प्रावधान..
मुख्य्मंत्री रिंग रोड योजना की होगी शुरुआत
100 करोड़ बजट का प्रवाधान
राज्य की GDP 2 हजार करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़ हो चुका है
प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख रुपए हो चुका है
शासनीय कर्मचारियों की संख्या 2 लाख से बढ़कर 4 लाख हो चुका है
MSP पर धान खरीदी 5 लाख टन से 150 लाख मीट्रिक टन हो गई है