Kondagaon News : एनएच -30 में लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे, नवपदस्थ कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Kondagaon News : एनएच -30 में लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे, नवपदस्थ कलेक्टर ने लिया संज्ञान

Kondagaon News : रामकुमार भारद्वाज/कोंडागांव :- राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 में इन दिनों कोंडागांव जिला परिवहन विभाग द्वारा अनफिट वाहनों की अनदेखी करने और यातायात के नियमों को दरकिनार कर तेज रफ्तार से दनदनाती यात्री बसों की लापरवाही के कारण एनएच-30 में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके साथ ही केशकाल घाटी में भी आए दिन मालवाहक ट्रकें खराब हो जाती हैं। जिसके कारण रात के वक्त सड़क दुर्घटनाएं होने की आशंका भी बनी रहती है। कोंडागांव, फरसगांव व केशकाल थाना क्षेत्र में हुए सैकड़ों सड़क हादसों के बावजूद इस ओर न तो स्थानीय पुलिस ध्यान देती है ना ही जिला परिवहन विभाग अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन कर रहा है।
Kondagaon News : _ कुम्भकर्णी नींद में सोया है आरटीओ विभाग _
Kondagaon News : आपको बता दें कि लौह अयस्क एवं खनिज संपदाओं से परिपूर्ण बस्तर संभाग के बैलाडीला, जगदलपुर एवं नारायणपुर स्थित खदानों से प्रतिदिन हजारों ट्रकें निकलती हैं। जो कि नारायणपुर तिराहे से निकलकर केशकाल घाटी से होते हुए गुजरती हैं। यदि परिवहन विभाग द्वारा केशकाल घाटी के नीचे चेकपोस्ट लगाकर इन ट्रकों की बारीकी से जांच की जाए तो अधिकांश वाहन अनफिट अथवा यातायात के नियमों का उलंघन करते मिलेंगे। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आज दिनांक तक जिला परिवहन विभाग (आरटीओ) द्वारा केशकाल में एक भी शिविर नहीं लगाया गया है। आरटीओ विभाग की इस मेहरबानी का कारण न जाने क्या है, लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आरटीओ विभाग की उदासीनता से लापरवाह वाहन चालकों/मालिकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस सम्बंध में जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया से 2-3 बार फ़ोन के माध्यम से जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फ़ोन उठाना उचित नहीं समझा।
Kondagaon News : _ कलेक्टर ने बैठक में दिए सख्त निर्देश _
Kondagaon News : कहीं कोंडागांव जिले की नवपदस्थ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पदभार लेते ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, कोंडागांव पुलिस एवं परिवहन विभाग की विशेष बैठक लिया। जिसमें आरटीओ और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए है कि एनएच-30 में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रमुख स्पॉट्स को चिन्हांकित कर वहां चेकिंग पॉइंट लगाया जाए। जिन स्थानों पर रात के वक्त स्ट्रीट लाइट की रौशनी है वहां गति नियंत्रण के लिए स्टॉपर लगाए जाएंगे। साथ ही शहर में तेज रफ्तार से चलने वाली यात्री बसों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
Kondagaon News : _ लौह अयस्क वाले वाहनों की जांच होगी _
Kondagaon News : कलेक्टर ने बताया कि नारायणपुर और बैलाडीला से आने वाली ट्रकों और हाइवा के कारण भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे मे पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग के समन्वय से एक निश्चित स्थान पर चेकपॉइंट लगाकर लौह अयस्क लेकर आने वाले सभी वाहनों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Kondagaon News : _ केशकाल घाटी में लगेंगे स्पीडर कैमरे _
Kondagaon News : कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लगे कैमरों पर भी संज्ञान लिया है, उन्होंने बताया कि हमने सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले 9-10 स्थानों को चिन्हांकित किया है। इसके साथ ही केशकाल घाटी व शहर में स्पीडर कैमरे लगाने की आवश्यकता है। जिससे ओवरस्पीडिंग कर रहे वाहनों पर आसानी से कार्यवाही होगी।