America News : 54 किलो की मां ने 10 साल के बेटे पर बैठकर पांच मिनट में ली उसकी जान
America News : 54 किलो की मां ने 10 साल के बेटे पर बैठकर पांच मिनट में ली उसकी जान

America News : अमेरिका : अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 150 किलो से ज्यादा वजनी महिला के ऊपर बैठने के कारण उसके 10 साल के बेटे की मौत हो गई। महिला ने इस घटना को स्वीकार किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला, बच्चे की फॉस्टर (पालक) मां थी।
America News : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की पहचान डकोटा लिवाई स्टीवन्स के रूप में हुई है, जो इंडियाना का निवासी था। महिला की पहचान 48 साल की जेनिफर ली विल्सन के रूप में हुई है, जिनका वजन लगभग 154 किलो था। महिला ने यह दावा किया था कि वह बच्चे पर इस कारण बैठ गई थी क्योंकि उसे लगा कि वह परेशानी में होने का नाटक कर रहा है। महिला को इस घटना के बाद 6 साल की सजा हुई है।
America News : यह घटना 25 अप्रैल 2023 की है, जब पुलिस को विल्सन के घर पर बेहोश मिले डकोटा का शरीर मिला। जांच के दौरान डकोटा की गर्दन और सीने पर चोट के निशान पाए गए। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
America News : विल्सन ने जांच अधिकारियों को बताया था कि डकोटा घर से भागकर पड़ोसी के पास पहुंच गया था और वापस लाए जाने पर वह बुरा बर्ताव कर रहा था। महिला ने यह भी स्वीकार किया कि उसने करीब 5 मिनट तक बच्चे पर बैठने की बात मानी है, लेकिन जब उसे बच्चे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने सीपीआर की कोशिश की और पुलिस को खबर दी।
America News : महिला ने कोर्ट में कहा कि उसका उद्देश्य केवल बच्चे को घर छोड़ने से रोकना था। ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत मैकेनिकल एस्फिक्सिया (शारीरिक दबाव से सांस न आना) से हुई और इसे हत्या माना गया है। बच्चे के फेफड़ों और जिगर पर गंभीर चोटें आई थीं।