National

Amazon : अमेजन फिर करने जा रही है बड़े पैमाने पर छंटनी, 14,000 मैनेजर पद होंगे प्रभावित…कंपनी को सालाना होगी इतनी बचत

Amazon : Amazon is going to do mass layoffs again, 14,000 manager positions will be affected...the company will save this much annually

नई दिल्ली | Amazon : ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 की शुरुआत में कंपनी मैनेजर लेवल पर 14,000 पदों में कटौती करने जा रही है। इस कदम का उद्देश्य सालाना 2.1 से 3.6 बिलियन डॉलर की बचत करना है। यदि यह छंटनी लागू होती है, तो बड़ी संख्या में मैनेजर लेवल के कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी।  Amazon

इसके अलावा, कंपनी ने सीनियर मैनेजमेंट को कुछ अहम निर्देश दिए हैं, जिसमें—

नई हायरिंग पर रोक लगाना
डायरेक्ट रिपोर्टिंग की संख्या बढ़ाना
सैलरी की समीक्षा करना

READ MORE : Actress Sreeleela : साऊथ एक्ट्रेस श्रीलीला की बॉलीवुड में जल्द होगी एंट्री, एयरपोर्ट में स्टाइलिश लुक में दिखी

ग्लोबल मैनेजमेंट वर्कफोर्स में 13% की कटौती

इस छंटनी के बाद अमेजन के ग्लोबल मैनेजमेंट वर्कफोर्स में 13% की कमी आ जाएगी। कंपनी में मैनेजरों की संख्या 105,770 से घटकर 91,936 रह जाएगी। यह छंटनी अमेजन की संचार और स्थिरता इकाइयों में हाल ही में की गई छंटनी के बाद की जा रही है, ताकि संचालन को अधिक प्रभावी बनाया जा सके और टीमों का पुनर्गठन किया जा सके।  Amazon

दक्षता के लिए पुनर्गठन

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ एंडी जेसी ने इस छंटनी को कंपनी की निर्णय प्रक्रिया को सरल बनाने और कार्यकुशलता बढ़ाने की रणनीति के तहत लिया है। 2025 की पहली तिमाही तक, प्रबंधकों के लिए व्यक्तिगत योगदानकर्ताओं के अनुपात को कम से कम 15% तक बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य ब्यूरोक्रेसी को कम करना और संचालन को तेज करना है।  Amazon

READ MORE : GOOGLE PIXEL 9A : 19 मार्च को रिलीज होने वाली स्मार्टफोन GOOGLE PIXEL 9A का फीचर्स लिक, जानिए कीमत

पहले भी हुई थी 27,000 कर्मचारियों की छंटनी

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान अमेजन के कर्मचारियों की संख्या तेजी से बढ़ी थी। वर्ष 2019 में 798,000 कर्मचारियों से यह संख्या 2021 के अंत तक 1.6 मिलियन से अधिक हो गई थी। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने अपनी स्टाफिंग जरूरतों का पुनर्मूल्यांकन किया और 2022-23 में 27,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। अब, एक और बड़ी छंटनी की तैयारी के चलते हजारों मैनेजरों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।  Amazon

READ MORE : Jeans Buying Guide : जींस खरीदते समय इन 4 बातों का रखें विशेष ध्यान, उलझन और परेशानी मिनटों में होगी दूर

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button