ChhattisgarhCrime

CG CRIME : अमानत में खयानत का बड़ा खेल: 114 क्विंटल चना लेकर ट्रक ड्राइवर माल समेत फरार…

CG CRIME : Big game of breach of trust: Truck driver absconds with 114 quintal of gram...

रायपुर। CG CRIME : विधानसभा थाना क्षेत्र से एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। H&S फूड्स के पार्टनर संतोष राजपाल ने आरोप लगाया है कि उनकी फर्म से भरा एक ट्रक चालक माल सहित फरार हो गया। मामला अमानत में खयानत का है, जिसमें करीब 8.54 लाख रुपये की कीमत का 114.90 क्विंटल चना गायब हो गया है।

READ MORE : CG BREAKING : सुशासन तिहार बना जनता की आवाज! ग्राम गोता में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

CG CRIME पुलिस के मुताबिक, 1 अप्रैल को कंपनी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित ओजस्व ट्रेडर्स को भूना चना सप्लाई करने के लिए ट्रक नंबर HP 63 F 3638 किराए पर लिया था। ट्रक चालक सैयद फरहात हुसैन रिजवी द्वारा कुल 383 बैग चना ट्रक में लोड कर रवाना किया गया था, जो आज तक डिलीवरी पते पर नहीं पहुंचा।

CG CRIME जब कंपनी ने डीलर से संपर्क किया तो पता चला कि ट्रक वहां पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद जब ट्रक ड्राइवर को कॉल किया गया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। जांच में सामने आया कि ड्राइवर द्वारा दिया गया पता भी फर्जी था।

READ MORE : सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य में संस्कार भारती कार्यक्रम के तहत कला साहित्य , गीत एवं नाट्य कला का कार्यक्रम कुसमी में हुआ संपन्न

CG CRIME पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 406 (अमानत में खयानत) के तहत अपराध क्रमांक 316/3 दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि माल को कहां और कैसे गायब किया गया, और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल है या नहीं।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button