Allu Arjun Enquiry : पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए एक्टर अल्लू अर्जुन, कड़ाई से चल रही पूछताछ, जानिए पूरा मामला…

तेलंगाना। Allu Arjun Enquiry : ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने अल्लू अर्जुन को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।
जिसके बाद अल्लू अर्जुन पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं। जहां हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस एक्टर को घटनास्थल संध्या थिएटर भी ले जा सकती है।
Read More : Allu Arjun : मिलना चाहता हूं, लेकिन…’, अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में घायल हुए बच्चे को लेकर जताई चिंता, बोले- मुझसे कहा गया है कि…
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले में सामने आकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार बिना किसी ठोस कारण के अल्लू अर्जुन को इस मामले में फंसा रही है, जो कि गलत है।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun reaches Chikkadpally police station in Hyderabad to appear before the police in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/EjTvyN9eTi
— ANI (@ANI) December 24, 2024
इस मामले में अल्लू अर्जुन के घर पर पथराव भी किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर (Allu Arjun) के घर के बाहर भारी सुरक्षा तैनात कर दी। घर पर हुए हमले से घबराए अल्लू अर्जुन ने अपने बच्चों को एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun leaves from his residence in Jubilee Hills
According to Sources, Hyderabad police have issued a notice to actor Allu Arjun, asking him to appear before them in connection with the Sandhya theatre incident pic.twitter.com/S4Y4OcfDWz
— ANI (@ANI) December 24, 2024