CG Breaking News : आदमखोर तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला, सिर और हाथ में आई गंभीर चोटें, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
CG Breaking News : आदमखोर तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला, सिर और हाथ में आई गंभीर चोटें, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल

गरियाबंद | CG Breaking News : जिले के बारूका गांव में आज आदमखोर तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक मनहरण यादव को सिर, नाक और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. यह हमला गांव से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ और इसी स्थान पर दो साल पहले वन विभाग ने एक तेंदुए को जाल में पकड़ लिया था. अब, ग्रामीणों ने वन विभाग से इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.
READ MORE: Chhattisgarh Assembly:छत्तीसगढ़ विधानसभा: जल जीवन मिशन में अनियमितता पर पीएचई मंत्री घिरे, अजय चंद्राकर ने दागे सवाल
गरियाबंद जिले में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बारूका गांव में स्थित बरसाती फाल और चिंगरापगार, जो पर्यटकों का आकर्षण है, वहां भी तेंदुए की मौजूदगी बढ़ी है. इससे पहले, ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत की थी कि रात के समय तेंदुआ घरों में घुसकर छोटे बछड़े, बकरी, कुत्ते, मुर्गियां आदि उठाकर ले जाते हैं.
READ MORE: CG Cyber Fraud : साइबर ठगी का शिकार हुआ एलआईसी अधिकारी, लाखों की रकम उड़ा ली, ठगों ने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी की
जहां वन विभाग का चेकपोस्ट और स्कूल स्थित है, वहां भी तेंदुआ पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है. अब युवक पर दिन के समय तेंदुए के हमले से गांव में भय का माहौल है.