Akshay Kumar : अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर संभाली पकड़, 6 दिन में कमाए 42 करोड़ – क्या मिलेगी हिट का तमगा?
Akshay Kumar : अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर संभाली पकड़, 6 दिन में कमाए 42 करोड़ – क्या मिलेगी हिट का तमगा?

Akshay Kumar : नई दिल्ली : अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पॉजिटिव *वर्ड ऑफ माउथ* की वजह से लोग थिएटर्स का रुख कर रहे हैं। पहले वीकेंड पर अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म ने हफ्ते के बीच में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है, जिससे इसकी कमाई स्थिर बनी हुई है।
Akshay Kumar : सोमवार को थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन मंगलवार को *सस्ते टिकट ऑफर* का फायदा फिल्म को मिला। नतीजा ये रहा कि मंगलवार को फिल्म ने सोमवार से ज्यादा, करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं बुधवार को किसी भी स्पेशल ऑफर के न होने के बावजूद, फिल्म की कमाई **3 करोड़ रुपये से ज्यादा** रही — जो कि एक स्थिर ट्रेंड को दिखाता है। अब तक फिल्म ने लगभग 42 करोड़ रुपये** की कमाई कर ली है और अनुमान है कि एक हफ्ते में ये आंकड़ा 45 करोड़ को छू सकता है।
Read More : Bollywood News : पिंक साड़ी…बालों में गजरा लगाकर सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्कूटी पर घुमाने निकलीं जाह्नवी कपूर, शेयर कीं मस्ती भरी तस्वीरें Akshay Kumar
Akshay Kumar : हालांकि कमाई स्थिर है, लेकिन फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। ऐसे में थिएटर की कमाई से बजट रिकवर कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। भले ही ओटीटी और सैटेलाइट डील्स से मेकर्स को कुछ राहत मिले, लेकिन **थिएट्रिकल बिजनेस** के लिहाज से फिल्म को हिट कहना मुश्किल है।
Akshay Kumar : अक्षय की इमेज पर असर?
Akshay Kumar : फिल्म के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं बन पाएगी। इसका असर अक्षय कुमार की स्टार इमेज पर भी पड़ सकता है, क्योंकि हाल के वर्षों में उनकी कई फिल्में थिएटर्स में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटा पा रही हैं। एक समय बॉक्स ऑफिस की गारंटी माने जाने वाले अक्षय के लिए यह ट्रेंड चिंता की बात हो सकती है।