Ajmer Crime : इन IAS और IPS अधिकारियों की हो सकती है गिरफ्तारी, कोर्ट से वारंट के बाद हड़कंप, पढ़िए क्या है पूरा मामला
Ajmer Crime : इन IAS और IPS अधिकारियों की हो सकती है गिरफ्तारी, कोर्ट से वारंट के बाद हड़कंप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Ajmer Crime : राजस्थान : अजमेर के एक होटल में 2023 में हुई मारपीट की घटना में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की संलिप्तता का मामला अब कोर्ट में पहुंच चुका है। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने अधिकारियों पर जांच में सहयोग न करने का भी आरोप लगाया है, जिसके बाद अब यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है।
Ajmer Crime : करीब डेढ़ साल पहले अजमेर के जयपुर रोड स्थित होटल मकराना राज में आधी रात को मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना में आईएएस गिरधर और आईपीएस सुनील बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद यह मामला प्रदेश भर में सुर्खियों में आ गया। राजनीतिक कारणों से इस घटना ने बड़ा मोड़ लिया, और पहले सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित किया था, लेकिन बाद में उन्हें बहाल भी कर दिया गया।
Ajmer Crime : यह घटना 11 जून 2023 की है। होटल संचालक की शिकायत पर गेगल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पहले इसमें केवल सामान्य मारपीट की धाराएं लगाई गईं। जब इसका विरोध हुआ, तो अन्य गंभीर धाराएं भी जोड़ी गईं। बाद में जांच अधिकारी ने इस मामले की एफआर कोर्ट में पेश की, लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल ने इसे नामंजूर कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जांच में आरोपी अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया, इसलिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
Ajmer Crime : गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए आरोपियों के नाम:
1. आईएएस गिरधर (नागौर निवासी, तत्कालीन एडीए आयुक्त, वर्तमान में सीईओ माडा श्रीगंगानगर)
2. आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई (बीकानेर निवासी, तत्कालीन एएसपी, वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन)
3. मुकेश कुमार (टोंक निवासी)
4. कनिष्ठ सहायक हनुमान (टोंक निवासी)
5. कांस्टेबल मुकेश कुमार (सीकर निवासी)
6. पटवारी नरेंद्र चौधरी (टोंक निवासी)
7. सुरेंद्र (आईएएस गिरधर के भाई, नागौर निवासी)
8. रामधन गुर्जर (टोंक निवासी, तत्कालीन तहसीलदार)
9. रूपाराम (नागौर निवासी, तत्कालीन एएसआई गेगल थाना)
10. गौतमराम (सीकर निवासी, कांस्टेबल गेगल थाना)
11. मुकेश यादव (अलवर निवासी, कांस्टेबल गेगल थाना)
12. सुनील कुमार बेड़ा (अजमेर निवासी, तत्कालीन गेगल थाना प्रभारी)
Ajmer Crime : अजमेर एसपी को निर्देश
Ajmer Crime : कोर्ट ने अजमेर एसपी को आदेश दिया है कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ वारंट तामील करें और हर सोमवार को इसकी अदायगी की रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करें।