Ajab Gajab : चिता पर जिंदा हो हुआ शख़्स, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

झुंझुनूं। Ajab Gajab : राजस्थान के झुंझुनूं से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहाँ एक शख़्स मरने के बाद चिता पर जिंदा हो गया. शख़्स को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं ढाई घंटे तक बॉडी को डीप-फ्रीज में भी रखा गया था. इन सब में पुलिस भी कहा पीछे रहने वाली थी. पुलिस को बुलाकर पंचनामा भी किया जा चूका था. शख़्स के चिता पर जिंदा होने की जानकारी लगते ही प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
झुंझुनूं में प्रशासन के हाथ पाव तब फूलने लगे जब एक शख़्स के श्मशान घाट में चिता पर जिंदा होने की खबर वायरल होने लगी. वही श्मशान घाट में पहुंचे लोग डर कर काँपने लगे. चिता से शख्स को तुरंत उतारकर एम्बुलेंस बीडीके अस्पताल ले जाया गया. बीडीके अस्पताल वही अस्पताल है, जिसने पहले मृत घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं मर्चुरी में भी बॉडी 2 घंटे डी फ्रीज में रखा जा चूका था. जिसके बाद बॉडी को परिजनों सौपा गया था. चार से पांच घंटे बाद सांसें दोबारा से चलने लगी। इस घटना को जानकर हर कोई हैरान है।
Read More : Lattest News : दंतैल हाथीयों ने मोहल्ले में दी दस्तक, देखते ही देखते ग्रामीणों में मची भगदड़ Ajab Gajab
Ajab Gajab : यह वाकिब में डॉक्टरों की लापरवाही है. कुदरत का करिश्मा ये अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा। किसी ने क्या खूब कहा मारने वाला है भगवन बचाने वाला है भगवान।
पूरा मामला?
बगड़ मां सेवा संस्थान में रहने वाले 45 साल के रोहिताश की तबीयत गुरुवार दोपहर अचानक में बिगड़ गई. जैसा बताया रोहिताश अनाथ है और मूक बधीर है। वह काफी समय से सेवा संस्थान में ही रह रहा है। जब रोहिताश की तबीयत बिगड़ी तो बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया।
Read More : Kangana Ranaut के लिए आ रही बुरी खबर, इस करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा, रो-रो कर हो रहा बुराहाल… Ajab Gajab
Ajab Gajab : इतना ही नहीं रोहिताश को मृत समझकर अस्पताल की मर्चुरी वार्ड में भी रखवा दिया गया। मर्चुरी में रखे डी फ्रीज में शव को 2-3 घंटे तक रखा गया। पुलिस को बुलाकर पंचनामा भी कराया गया। जिसके बाद रोहिताश की बॉडी सेवा संस्थान वालों सौप दी गई. शव को एम्बुलेंस के सहारे श्मशान घाट ले जाया गया। जहा शव को चिता पर लेटाया गया. देखते ही देखते रोहिताश को सांस चलने लगी। और सब चौंक कर कापने लगे.