Air Connectivity : रायपुर से झारसुगड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए स्टार एयर की उड़ाने फरवरी से, मिलेगी नई सुविधा

रायपुर । Air Connectivity : राजधानी की एयर कनेक्टिविटी अब झारसुगड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से भी जुड़ जाएगी. स्टार एयर की इस उड़ान की सुविधा छत्तीसगढ़ वासियों को आगामी वर्ष के फरवरी माह से मिलेगी. कंपनी संजय घोड़ाव्रत ग्रुप का हिस्सा है.
Read More : Airline Industry News:एयरलाइन इंडस्ट्री से जुड़े सीक्रेट्स का बड़ा खुलासा, प्लेन के टॉयलेट में शारीरिक संबंध, पढ़िए चौकाने वाले खबर
Air Connectivity : कंपनी का कहना है कि भारत में एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और हर नागरिक के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना शुरू की है. इसी योजना के तहत एन डेस्टिनेशन को जोडऩे जल्द ही एक फरवरी से शुरू होने वाली इस सेवा में रायपुर को झारसुगड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जाड़ा जाएगा.
Read More : CG Number One : वाहन बिक्री ग्रोथ में देश में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर, बिक्री में रायपुर आगे
Air Connectivity : कंपनी द्वारा अपनी वेबसाईट में टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है. स्टार एयर के सीईओ कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि- रायपुर में अपनी सेवा प्रदान करने के साथ अब कुल 24 शहरों तक कंपनी ने अपनी पहुंच बना ली है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा के साथ यात्रियों को सुलभ यात्रा के साथ व्यापार, पर्यटन और आर्थिक, सांस्कृतिक अवसरों को बढ़ावा देना है.