Air Connectivity : रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत तीन नए क्षेत्रीय उड़ानों की स्वीकृति

रायपुर । Air Connectivity : केन्द्र सरकार द्वारा रिजनल कनेक्टिविटी योजना (air connectivity) के तहत नई उड़ान सेवाओं का उद्देश्य हवाई यात्रा सुविधा एवं सेवा, व्यापारिक यात्रियों, पर्यटन को बढ़ावा देने रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी (air connectivity) से जोडऩे के लिए बड़ा कदम उठाया गया है.
Read More : Air Connectivity : रायपुर से झारसुगड़ा, लखनऊ और हैदराबाद के लिए स्टार एयर की उड़ाने फरवरी से, मिलेगी नई सुविधा
Air Connectivity : तीनों शहरों को जोडऩे के लिए नई उड़ान सेवा का संचालन 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. जो सप्ताह में तीन दिन यानी गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी. नई उड़ान सेवा का शुरूआती किराया मात्र 999 रूपए रखा गया है.
Read More : Indian Railway: भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट पर यात्रा करने के लिए नया नियम किया लागू!
Air Connectivity : उक्त उड़ान से पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा समय की बचत और आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.flybig.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।