Bastar Band : आज बस्तर बंद, गलियां पड़ी वीरान, दुकानों में लटका ताला, जानें वजह…
Bastar Band : आज बस्तर बंद, गलियां पड़ी वीरान, दुकानों में लटका ताला, जानें वजह...

जगदलपुर। Bastar Band : बस्तर में हाल ही में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, नक्सल ब्लास्ट में जवानों के शहीद होने और बड़े बोदल में धर्मांतरण विवाद के कारण हुए मारपीट को लेकर बस्तर बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद का असर सुबह से ही शहर में देखा जा रहा है, और विभिन्न समाजिक संगठन इसके समर्थन में सक्रिय हो गए हैं।
Read More : Big Breaking : बहुमंजिला इमारत में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत, दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजुद (Bastar Band)
बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद को समर्थन दिया है। सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद और आदिवासी समाज के लोग शहर में रैली की शक्ल में बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया है।
Bastar Band : बंद के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार और सार्वजनिक सेवाएं बंद हैं, जिससे शहर में सामान्य गतिविधियों में ठहराव आया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बंद प्रशासन के खिलाफ नहीं है, बल्कि वे अपने अधिकारों और समाजिक मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं।