Accident News : दर्दनाक हादसा! महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ा ट्रक, 6 की मौत…सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े
Accident News : दर्दनाक हादसा! महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ा ट्रक, 6 की मौत...सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े

उत्तर प्रदेश | Accident News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का डाला टूटने के बाद दर्दनाक हादसा हुआ। Accident News पिकअप से लोग सड़क पर गिर गए और पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। Accident News
घटना वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास हुई, जब एक डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। Accident News
READ MORE: CG Crime : अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया तस्कर, नकदी और एक्टिवा वाहन जब्त
पिकअप में सवार सभी यात्री महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे और ये सभी गोरखपुर के निवासी थे। हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 5 लोग हल्की चोटों के साथ सुरक्षित हैं।
READ MORE: CG News : 40 वां वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह: सेंचुरी सीमेंट लाइमस्टोन खदान बैकुंठ – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा का किया गया आयोजन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा। डीएम आर्यका अखौरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। Accident News
READ MORE: CG News : बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप का डाला टूटने के कुछ ही सेकंड बाद तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मारी, जिससे मृतकों और घायलों के शव क्षत-विक्षत हो गए। ये हादसा बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला था, जिसने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। Accident News