ChhattisgarhCrime

CG Crime : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशीली दवाइयां बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर में कर रहे थे होम डिलीवरी

 

रायपुर। CG Crime : राजधानी रायपुर में नशीली दवाइयों की होम डिलीवरी का मामला सामने आया है। 2 युवकों ने गुजरात से स्पीड पोस्ट के जरिए प्रतिबंधित दवाइयां मंगवाई थीं और उन्हें शहर में होम डिलीवरी करने का प्रबंध किया गया था। पुलिस को इस संदिग्ध गतिविधि की भनक लगते ही मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

CG Crime : मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 25 मार्च को सैबी ए बेंजामिन और अश्वनी पाल नामक दोनों युवक अशोक विहार के मैदान के पास स्कूटी से सवार दिखाई दिए। पुलिस की तेज नजर में आते ही उनकी तलाशी ली गई और उनके कब्जे से 200 नग प्रतिबंधित स्पास्मो टेबलेट बरामद हुईं।

Read More : CG Crime : पुरानी बस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध चाकू के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Crime : पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने गुजरात से नशीली दवाइयां मंगवाई थीं। क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर यह पता चला कि ग्राम खादी उद्योग भंडार, अशोक विहार के पास दोपहिया वाहन सवार दो युवक प्रतिबंधित टेबलेट लेकर घूम रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और घेराबंदी में दोनों को पकड़ लिया गया।

CG Crime : छानबीन में यह भी सामने आया कि सैबी, जो पहले एक मेडिकल स्टोर में कार्यरत था, ने वहां से देशभर में दवाइयां मंगवाने की ट्रेनिंग हासिल कर ली थी। इस अनुभव का लाभ उठाते हुए उसने नशीली दवाइयों को गुजरात से स्पीड पोस्ट के जरिए मंगवाना शुरू कर दिया।

Read More : CG Crime : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले को किया गिरफ्तार, साइबर ठगों का करता था मदद…

CG Crime : पुलिस ने आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक स्कूटी समेत लगभग 1 लाख रुपये के प्रतिबंधित माल को जब्त किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है कि इस प्रकार के अन्य मामलों में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button