Chhattisgarh

Accident : ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक, आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक की मौत, महकमे में शोक की लहर

दुर्ग। Accident : जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल बेटे रात (25 दिसंबर) दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। वह देर रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच अपनी बाइक से स्मृति नगर स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : Road Accident : स्पीड इतनी ज्यादा कि डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी SUV, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Accident : सूचना के अनुसार, उपेंद्र अपनी बाइक (CG 07 AW 2208) से बुधवार रात अकेले स्मृति नगर चौकी क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहे थे। जब वह हरि नगर के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक की गति तेज थी और वह सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गए। टक्कर के बाद वह नाली में गिर पड़े और उनका सिर फट गया।

Accident : घटना की सूचना मिलते ही सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद 112 और 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची और उपेंद्र को बेहोशी की हालत में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में रखवाया गया।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button